सन्नी शारद, रांची
झारखंड के खूंटी जिला के रनिया के रहने वाले कृष्णा यादव ने UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की है। कृष्णा ने UPSC - CAPF (Central Armed Police Forces) की परीक्षा में 232वां रैंक लाया है। कृष्णा के माता - पिता दोनों पारा शिक्षक हैं। बड़ी मुश्किल से उन्होंने कृष्णा को इस लायक बनाया कि आज वह UPSC की इस कठिन परीक्षा में सफल हुए हैं। कृष्णा ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई रांची में रहकर ही पूरी की है। वह जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही इस परीक्षा की तैयारी में लग गए थे। कृष्णा ने इंटरव्यू की तैयारी रांची के ही कैटिलिस्ट आईएएस के विशाल सर के सानिध्य में की थी। कृष्णा ने कहा कि वह JPSC की परीक्षा में भी मेंस तक कई बार पहुंचे हैं। इस बार भी उन्होंने मुख्य परीक्षा लिखा है। कृष्णा ने कहा कि वह अब UPSC सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में जोर शोर से लगेंगे।
कृष्णा की इस सफलता से इलाके में है ख़ुशी की लहर
एक समय खूंटी सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका था। कृष्णा जहाँ से आते हैं वहां भी नक्सलियों का खौफ बोलता था। लेकिन समय के साथ सबकुछ बदल रहा है। अब उसी इलाके से बच्चे आगे निकल रहे हैं और पढ़ - लिखकर ऑफिसर बन रहे हैं। कृष्णा तो UPSC की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमांडेंट बनेंगे। कृष्णा की सफलता की खबर सुनकर तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने उन्हें बधाई दी है। बीजेपी विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि कृष्णा ने इलाके का नाम रौशन किया है और इसकी पहचान बदली है। सभी युवाओं को कृष्णा से प्रेरणा लेनी चाहिए।